प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुंचे, 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर ब्यूनस आयर्स पहुंचे। पीएम की यह यात्रा ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 23 hours ago
67
0
...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर ब्यूनस आयर्स पहुंचे। पीएम की यह यात्रा ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर एजीजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया। अर्जेंटीना पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “द्विपक्षीय यात्रा के लिए ब्यूनस आयर्स पहुंचा हूं, जिसमें अर्जेंटीना के साथ संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मैं राष्ट्रपति जेवियर माइली से मिलने और उनके साथ विस्तृत बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।”


वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “स्थायी मित्रता का जश्न मनाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना पहुंचे हैं। यह यात्रा भारत-अर्जेंटीना संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ेगी।” गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति माइली की आखिरी मुलाकात नवंबर 2024 में ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी। हालांकि, मोदी इससे पहले 2018 में भी G-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना गए थे, लेकिन वह यात्रा द्विपक्षीय नहीं थी।


भारत और अर्जेंटीना के बीच रिश्ते वर्षों से मजबूत होते गए हैं। 2019 में इन्हें रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर ले जाया गया और 2024 में दोनों देशों ने अपने 75 साल के कूटनीतिक संबंधों का जश्न मनाया। प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान अर्जेंटीना के स्वतंत्रता सेनानी जनरल जोस डे सैन मार्टिन की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि भी देंगे। यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अर्जेंटीना बड़े आर्थिक सुधारों को लागू कर रहा है, जो कुछ हद तक भारत में पहले हुए सुधारों से मिलते-जुलते हैं। इस यात्रा के दौरान व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, रक्षा, खनिज संसाधन, कृषि, खाद्य सुरक्षा, हरित ऊर्जा, डिजिटल नवाचार, आपदा प्रबंधन, विज्ञान, शिक्षा और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है।


घाना और त्रिनिदाद और टोबैगो की सफल यात्रा पूरी की

`

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने घाना और त्रिनिदाद और टोबैगो की सफल यात्रा पूरी की है। अर्जेंटीना के बाद वह ब्राजील जाएंगे, जहां वे पहले रियो डी जेनेरियो में BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और फिर ब्रासीलिया में द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का अंतिम पड़ाव नामीबिया होगा।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Sanjay Purohit
शुभांशु शुक्ला ने छात्रों से शेयर किए अंतरिक्ष में खाने और सोने से जुड़े एक्सपिरियंस
स्पेस स्टेशन पर मौजूद भारतीय अंतरीक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने देश के स्कूली छात्रों से बात कर उन्हें स्पेस पर अपने जीवन के बारे में बताया। साथ ही परिवार को वीडियो कॉल के जरिए अंतरिक्ष से सूर्योदय भी दिखाया
28 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
क्या बीजेपी को मिलेगी पहली महिला अध्यक्ष? कौन-कौन से नाम हैं रेस में शामिल, संघ क्या चाहता है?
पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा। चर्चा है कि पार्टी की कमान पहली बार किसी महिला को सौंपी जा सकती है। निर्मला सीतरमण, डी पुरंदेश्वरी, वानती श्रीनिवास और स्मृति ईरानी का नाम चल रहा है।
28 views • 19 hours ago
Richa Gupta
बहुदा यात्रा 2025: भगवान जगन्नाथ के दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की बहुदा यात्रा शनिवार को निकाली जाएगी। यह यात्रा भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की गुंडिचा मंदिर से श्री मंदिर वापसी में निकाली जाती है।
27 views • 20 hours ago
Sanjay Purohit
आधा हुआ टोल टैक्स! सरकार ने दी नेशनल हाईवे पर गाड़ी चलाने वालों को राहत
सरकार ने नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स कम कर दिया है। यह कमी उन रास्तों पर हुई है जहां सुरंग, पुल या फ्लाईओवर हैं। सरकार ने टोल की दरों को 50% तक घटा दिया है। इससे गाड़ी चलाने वालों का खर्च कम होगा। अभी तक NH Fee Rules, 2008 के हिसाब से टोल टैक्स लिया जाता था।
85 views • 20 hours ago
Richa Gupta
अमरनाथ यात्रा का चौथा जत्था रवाना, भगवती नगर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से चौथा जत्था रवाना हुआ—हजारों की संख्या में श्रद्धालु, ‘बम बम भोले’ और ‘इंडियन आर्मी जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठा परिसर। पढ़ें पूरा कवरेज।
80 views • 20 hours ago
Sanjay Purohit
शी जिनपिंग के गायब होने के पीछे चीन के आर्मी जनरल! 3 महीने से चल रही थी साजिश
भारत के पड़ोस में खुद को पॉवरफुल मानने वाले चीन में कुछ तो गड़बड़ चल रही है। शी जिनपिंग के 21 मई से 5 जून तक गायब रहने और अब 6-7 जुलाई को ब्रिक्स की होने वाली बैठक से दूर रहने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मगर, ऐसा दावा किया जा रहा है कि जिनपिंग को अपनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के जनरलों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
90 views • 21 hours ago
Sanjay Purohit
नेपाल, भूटान, बांग्लादेश- भारत के चिकन नेक पर चुपचाप शिकंजा कसता चीन, क्या है 'त्रिशूल स्ट्रैटजी'
भारत ने अपने डिप्लोमेटिक चैनलों के जरिए नेपाल, भूटान और बांग्लादेश को चीनी प्रोजेक्ट को लेकर भारत की चिंताओं से वाकिफ करवाया है, लेकिन इन देशों में बदलते राजनीतिक समीकरण और चीन की आर्थिक पैठ, भारत की चिंता को कम नहीं कर पा रही हैं।
75 views • 21 hours ago
Richa Gupta
पीएम मोदी और त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री ने पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाया एक पौधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने पोर्ट ऑफ स्पेन में एक पौधा लगाया। यह पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत की गई।
61 views • 22 hours ago
Richa Gupta
प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुंचे, 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर ब्यूनस आयर्स पहुंचे। पीएम की यह यात्रा ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है।
67 views • 23 hours ago
Ramakant Shukla
'देश में नक्सलवाद अब महज कुछ जिलों तक सीमित', हैदराबाद में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अब देश में नक्सलवाद की समस्या केवल 5 से 6 जिलों तक सिमट कर रह गई है और आने वाले वर्षों में इन क्षेत्रों से भी यह पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी। यह बयान उन्होंने हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में दिया, जो स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 128वीं जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ था।
42 views • 2025-07-04
...