'देश में नक्सलवाद अब महज कुछ जिलों तक सीमित', हैदराबाद में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अब देश में नक्सलवाद की समस्या केवल 5 से 6 जिलों तक सिमट कर रह गई है और आने वाले वर्षों में इन क्षेत्रों से भी यह पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी। यह बयान उन्होंने हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में दिया, जो स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 128वीं जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ था।


Ramakant Shukla
Created AT: 04 जुलाई 2025
42
0

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अब देश में नक्सलवाद की समस्या केवल 5 से 6 जिलों तक सिमट कर रह गई है और आने वाले वर्षों में इन क्षेत्रों से भी यह पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी। यह बयान उन्होंने हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में दिया, जो स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 128वीं जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ था।
'नक्सल प्रभावित इलाकों में अब विकास और शिक्षा'
राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन क्षेत्रों को कभी नक्सलवाद का गढ़ माना जाता था, वहीं अब शिक्षा और विकास के केंद्र बन रहे हैं। उन्होंने कहा,रेड कॉरिडोर अब तेजी से ग्रोथ कॉरिडोर में बदल रहा है। यह केंद्र सरकार की योजनाओं और सुरक्षा बलों की रणनीतिक पहल का परिणाम है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम