अगर आपने कभी खुद सर्जरी कराई हो या किसी करीबी का ऑपरेशन करवाया हो, तो आपने देखा होगा कि डॉक्टर ऑपरेशन से कुछ घंटे पहले मरीज को खाने-पीने से सख्ती से रोक देता है।कई लोगों यह समझ ही नहीं पाते कि आखिर ऑपरेशन से पहले खाली पेट रहना क्यों जरूरी है। कुछ लोग तो यह सोचकर थोड़ा पानी या चाय भी ले लेते हैं कि इससे कोई नुकसान नहीं होगा। दरअसल, डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी से पहले खाली पेट रहना मरीज की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। यह सिर्फ एक सावधानी नहीं, बल्कि जीवनरक्षक नियम है, जिसे नज़रअंदाज़ करना खतरनाक साबित हो सकता है।
सर्जरी से पहले खाना-पीना क्यों मना है?
ऑपरेशन के दौरान ज़्यादातर मरीजों को जनरल एनेस्थीसिया दिया जाता है, जिससे वे पूरी तरह बेहोश हो जाते हैं। इस अवस्था में शरीर की सामान्य क्रियाएं जैसे निगलना, खांसना या उल्टी रोकना अस्थायी रूप से बंद हो जाती हैं। अगर पेट में खाना या पानी मौजूद है, तो वह उल्टी के रूप में ऊपर आकर सांस की नली में चला जा सकता है, जिससे खाना या तरल पदार्थ फेफड़ों में पहुंचने का खतरा रहता है।