


रूस जल्द ही वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप का विकल्प लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस मैसेजिंग ऐप का नाम Vlad होगा, जिसे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निर्देशों के मुताबिक डिजाइन किया जा रहा है।
सरकार का कंट्रोल
Vlad ऐप पर पूरी तरह से रूस की सरकार का कंट्रोल रहेगा। रूस की निचली संसद ने इस ऐप के लिए अपना अप्रूवल दे दिया है, और अब इसे राष्ट्रपति पुतिन की मंजूरी की जरूरत है।
ऐप की खूबियां
Vlad ऐप की मदद से यूजर्स पर्सनल इन्फॉर्मेशन, पेमेंट और दूसरे काम कर पाएंगे। इसके साथ ही एजुकेशनल सर्विस के लिए भी इसका यूज किया जाएगा। इस ऐप में यूजर्स की प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखा गया है।
रूस के बाहर भी चलेगी ऐप?
फिलहाल Vlad’s ऐप को रूस के बाहर यूज नहीं किया जा पाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो रूस में वॉट्सऐप और टेलीग्राम ऐप पर रोक लग सकती है, और नागरिकों को इस ऐप को यूज करने के लिए कहा जा सकता है।
रूस की डिजिटल सिक्योरिटी
रूस के इन्फॉर्मेशन पॉलिसी कमेटी के हेड Sergei Boyarsky का कहना है कि Vlad ऐप सिक्योर मल्टीफंक्शनल अल्टरनेटिव होगा, जो रूस की डिजिटल सिक्योरिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर में मौजूद खामियों को पूरा करेगी।