


दक्षिण अमेरिका में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.0 दर्ज की गई है। अब तक जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप के ये झटके ड्रेक पैसेज क्षेत्र में महसूस किए गए। यह इलाका एक गहरा और चौड़ा समुद्री मार्ग है, जो दक्षिण-पश्चिमी अटलांटिक महासागर और दक्षिण-पूर्वी प्रशांत महासागर को जोड़ता है।
यूएसजीएस (USGS) के आंकड़ों के मुताबिक, भूकंप धरती की सतह से करीब 10.8 किलोमीटर की गहराई में आया था।
गौरतलब है कि धरती के नीचे सात प्रमुख टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं, जो लगातार हिलती रहती हैं। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं, खिसकती हैं या एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती हैं, तो ज़मीन हिलने लगती है। इसी प्रक्रिया को भूकंप कहा जाता है।
भूकंप की तीव्रता मापने के लिए रिक्टर स्केल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहा जाता है। यह स्केल 1 से 9 तक होती है।
स्केल पर 1 का अर्थ है बहुत हल्की तीव्रता।
जबकि 9 सबसे गंभीर और तबाही मचाने वाली तीव्रता को दर्शाता है।
रिक्टर स्केल पर यदि तीव्रता 7 या उससे अधिक हो, तो भूकंप केंद्र के आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में बेहद तेज झटके महसूस किए जाते हैं। जैसे-जैसे झटके दूर तक जाते हैं, उनकी तीव्रता कम होती जाती है।