उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, राष्ट्रपति मुर्मु ने जताया दुख
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भयंकर तबाही मची हुई है। 200 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। भारतीय सेना का कहना है कि 9 जवान भी लापता हो गए हैं।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 22 hours ago
83
0
...

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भयंकर तबाही मची हुई है। 200 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। भारतीय सेना का कहना है कि 9 जवान भी लापता हो गए हैं। बादल फटने के बाद घर, दुकानें, बाजार और सड़कें बह गई हैं। मौसम खराब है, लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी आ रही है। धराली और सुखी टॉप क्षेत्र में दो बादल फटे, जिसका असर धराली गांव पर देखने को मिला। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। उत्तरकाशी में इस घटना के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी और राहत-बचाव अभियान चलाया जा रहा है। घटना के बाद से सुबह तक 130 से अधिक लोगों की जान बचाई जा चुकी है। इस बीच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उत्तरकाशी त्रासदी पर दुख जताया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।


राष्ट्रपति मुर्मु के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी किए एक बयान में कहा, “उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना का समाचार अत्यंत दुखद है। पीड़ित परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और राहत तथा बचाव कार्यों में सफलता की कामना करती हूं।”


उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तरकाशी त्रासदी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की घटना दुखद और हृदय विदारक है। घटना के तुरंत बाद सेवा के जवान, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम वहां पहुंच गई है और सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर बचाव एवं राहत कार्य किया जा रहा है।”


उन्होंने कहा, “80 साल पहले भी वहां इस प्रकार की घटना घटित हुई थी। इस समय पूरी सरकार सजग है और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में पूरा रेस्क्यू कार्य चल रहा है। सिंचाई और लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पूरी घटना पर अपनी पैनी निगाह रखे हुए हैं।”

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Sanjay Purohit
RBI ने रेपो दर को 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई का अनुमान घटाया
भारतीय रिजर्व बैंक ने मौजूदा परिस्थितियों पर गौर करते हुए प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 5.5 प्रतिशत पर कायम रखने का निर्णय किया। इसके साथ ही आरबीआई ने मौद्रिक नीति रुख को भी तटस्थ बनाये रखा है।
67 views • 16 hours ago
Richa Gupta
उत्तरकाशी आपदा: राहत-बचाव के लिए 20 करोड़ रुपए मंजूर, पुलिस बल की विशेष तैनाती
उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा को देखते हुए राहत और बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए राज्य सरकार ने 20 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।
74 views • 17 hours ago
Sanjay Purohit
PM मोदी ने कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 6 अगस्त को कर्तव्य पथ पर नवनिर्मित कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया। अगले महीने तक कर्तव्य भवन-1 और कर्तव्य भवन-2 भी बनकर तैयार जाएंगे। दोनों का काम लगभग अंतिम चरण में है। प्रस्तावित कर्तव्य भवन 6 और 7 भी अक्तूबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएंगे।
71 views • 17 hours ago
Sanjay Purohit
आसमान में होगी उल्का पिंडों की बौछार, अर्धचंद्र से मिलेगा मंगल; देखने को मिल सकता है अद्भुत नजारा
11-12 अगस्त को शुक्र और बृहस्पति एक-दूसरे के सबसे करीब होंगे, सिर्फ 1 डिग्री की दूरी पर। यह दृश्य सूर्योदय से ठीक पहले पूर्व दिशा में दिखाई देगा। 19-20 अगस्त को एक पतला अर्धचंद्र, शुक्र और बृहस्पति के बीच में आकर ‘त्रिग्रहीय मिलन’ जैसा नजारा बनाएगा।
86 views • 17 hours ago
Sanjay Purohit
PM मोदी की मुस्लिम बहन ने बनाई ओम और गणेश वाली राखी
रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुस्लिम बहन कमर मोहसिन शेख ने उनके लिए खास राखियां तैयार की हैं। पाकिस्तान में जन्मीं कमर पिछले 30 सालों से पीएम मोदी को राखी बांधती आ रही हैं। उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता तब शुरू हुआ जब मोदी जी ने उन्हें बहन कहकर पुकारा।
73 views • 17 hours ago
Sanjay Purohit
क्या PM किसान योजना की बढ़ेगी किस्त? सरकार ने दी अहम जानकारी
फरवरी 2019 में केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना शुरू की थी, जिसका मकसद देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देना है। इस योजना के तहत, खेती योग्य जमीन रखने वाले किसान अपने बैंक खातों में सीधे तीन किस्तों में सालाना 6,000 रुपये प्राप्त करते हैं।
85 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
क्या होता है बादल फटना? जिसके कारण उत्तरकाशी जिले में दिखा तबाही का मंजर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से बहुत बड़े स्तर पर तबाही मची। तेज बारिश के साथ आई बाढ़ ने कई घरों, पुलों और सड़कों को नुकसान पहुंचाया है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी के तेज बहाव के साथ भारी मात्रा में मिट्टी, पत्थर और पेड़ भी बहते हुए दिखाई दे रहे हैं।
144 views • 18 hours ago
Richa Gupta
पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली धराली आपदा की जानकारी, केंद्र से हर संभव मदद का भरोसा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर बातचीत कर उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।
82 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
RBI ने किए 3 बड़े ऐलान, मृतकों के अकाउंट, सरकारी बॉन्ड और जनधन खातों को लेकर किया ये फैसला
भारतीय रिजर्व बैंक ने आम लोगों के बैंकिंग अनुभव को बेहतर और आसान बनाने के लिए तीन बड़े ऐलान किए हैं। इन ऐलानों का मकसद है बैंकिंग सेवाओं को ज्यादा पारदर्शी बनाना, ग्राहकों की सुविधा बढ़ाना और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना। इन फैसलों की घोषणा आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के बाद की।
69 views • 18 hours ago
Ramakant Shukla
किन्नौर कैलाश यात्रा स्थगित, रास्ते में फंसे 413 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है भारी बारिश के कारण किन्नौर कैलाश यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
72 views • 18 hours ago
...