रायपुर - Shardiya Navratri 3 day शारदीय नवरात्री का 21 अक्टूबर 2023 को आज सातवां दिन है,इस दिन मां कालरात्रि की पूजा - अर्चना होती है। मां कालरात्रि को हिन्दू पुराणों के अनुसार महायोगीश्वरी, महायोगिनी और शुभंकरी भी कहा जाता है।भक्तों की आस्था कहती है मां कालरात्रि काल से रक्षा करती है। भक्तों के काल की रक्षा करती है। जो अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है। मां कालरात्रि की पूजा - अर्चना करने से भक्तों की काल कि रक्षा करती है। सुबह से राजधानी के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है। जाने नवरात्रि सातवें दिन में प्रिय रंग पुष्प ,भोग माँ कालरात्रि पूजा विधि मुहूर्त खास बातें जाने।
Read More: शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन करें माता स्कंदमाता की पूजा, जानें पूजा विधि और मंत्र,
माँ कालरात्रि के पूजा विधि से क्या लाभ मिलता है
- माँ काल रात्रि के पूजा अर्चना करने से माता रानी प्रसन्य होते है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माँ कालरात्रि भक्तो के काल की रक्षा करती है। और सुख शांति समृदि प्रदान करती है।Read More: शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन करें माता स्कंदमाता की पूजा, जानें पूजा विधि और मंत्र,
माँ कालरात्रि का भोग
- मां कालरात्रि को गुड़ का अतिप्रिय है मान्यता है। की नवरात्रि के सातवे दिन गुड़ का भोग लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है।Read More: शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन करें माता स्कंदमाता की पूजा, जानें पूजा विधि और मंत्र,
Comments (0)