सनातन धर्म में बजरंगबली की पूजा बेहद महत्वपूर्ण मानी गई है। मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि जो साधक इस दिन का उपवास रखते हैं। इसके साथ ही हनुमान जी के मंदिर जाकर विशेष आराधना करते हैं, उन्हें राम भक्त की पूर्ण कृपा प्राप्त होती है।
मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें कुछ उपाय-
हनुमान चालीसा का पाठ
मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना बेहद फलदायी माना जाता है। इससे हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और उनका आशीर्वाद मिलता है।हनुमान भजन
मंगलवार के दिन हनुमान भजन या कीर्तन करने से उनके प्रति भक्ति और समर्पण दिखाने में सहायक होता है।लाल वस्त्र पहनना
हनुमान जी को लाल या नारंगी रंग बेहद पसंद है। इसलिये मंगलवार के दिन केसरिया या लाल रंग के कपड़े पहनना अति शुभ माना जाता है। मंगलवार के दिन लाल कपड़े पहनने से अंदर से एक खास उत्साह और कार्य क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है, ऐसा कहा जाता है कि लाल रंग सौभाग्य की भी निशानी होता है।लाल फलों का और मिठाई का लगाए भोग
हनुमान जी को लाल रंग के फलों की प्रसाद के रूप में अर्पित किया जा सकता है। इसमें सेव, अंगूर, आलूबुखारा, स्ट्रॉबेरी, अनार आदि शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें लाल रंग की मिठाई का भोग लगाए।इन भोग पदार्थों को हनुमान जी के प्रसाद के रूप में समर्पित करते समय भक्ति और समर्पण की भावना से करें। इसके अलावा, आप उनके नाम से "श्री राम" या "जय हनुमान" का जप भी कर सकते हैं।
Comments (0)