पूर्णिमा तो हर महीने में पड़ती है, लेकिन इस बार पड़ने वाली मार्गशीर्ष पूर्णिमा का खास महत्व है. साल 2023 की आखिरी पूर्णिमा 26 दिसंबर को पड़ रही है. सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान करने का विधान है. साथ ही पूजा, जप-तप एवं दान किया जाता है. पूर्णिमा तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है.
इस बार मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा पर शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है. इस योग का निर्माण 27 दिसंबर को देर रात 03:22 मिनट तक रहेगा. इसके पश्चात ब्रह्म योग का संयोग बन रहा है. ज्योतिष में शुक्ल योग को शुभ माना जाता है. इस योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. ऐसे में इस बार पूर्णिमा कई मायनों में खास है.
26 दिसंबर को पड़ रही हैं मार्गशीर्ष पूर्णिमा
Comments (0)