मंदिर और घरों में लोग पूजन के दौरान घण्टा बजाते है.आप भी मंदिरों में प्रभु आराधना के बाद घण्टा नाद जरूर करते होंगे.लेकिन मंदिर और घरों में पूजा के दौरान घण्टा क्यों बजाया जाता है यह कम ही लोग जानते होंगे.सनातन धर्म में घण्टा का विशेष महत्व है.शास्त्रों में घण्टा बजाने के कई सारे फायदे बताए गए है.आइये जानते है घण्टी या मंदिरों में घण्टा बजाने के क्या फायदे हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवताओं के आगमन और राक्षसी शक्तियों के गमन के लिए घण्टा नाद किया जाता है.
घण्टा बजाने से पहले देवी देवताओं का स्मरण किया जाता है.उसके बाद उनकी पूजा होती है और फिर उसे बजाया जाता है.
Comments (0)