अपने दिव्य दरबार और बयानों से मीडिया की हेडलाइंस में रहने वाले बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इस बार समान नागरिक संहिता (UCC) पर दिए गए बयान की वजह से आजकल फिर से चर्चाओं में आ गए हैं !
मैं किसी पार्टी का पक्षधर नहीं हूं लेकिन एक देश एक कानून होना चाहिए –
बीते दिन मीडिया के एक कार्यक्रम में पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने तमाम मुद्दों पर मीडिया से बात की, जिसमें उनसे समान नागरिक संहिता (UCC) पर भी सवाल किया गया और जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि – जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहूँगा, शायद वो अपने आपको भारतीय नहीं मानते होंगे लेकिन मेरा मानना है कि एक देश एक कानून होना ही चाहिए ! मैं किसी पार्टी के पक्ष या विरोध में नहीं हूं लेकिन एक ही बाप की दो संतानों के बंटबारे में मतभेद क्यों ? दोनों का बंटबारा एक जैसा ही होना चाहिए ठीक वैसे ही एक ही देश के लोगों के लिए अलग-अलग कानून नहीं हो सकता है !अपनी शादी को लेकर भी बोले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री –
कार्यक्रम में जब लोगों ने बाबा से उनकी शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में बात करते हुए कहा कि मेरी इस बारे में मेरी मां से बात होती है और गृहस्थ जीवन में आना बहुत ज़रूरी है और समय आने पर आप सबको इसकी सूचना अवश्य दी जाएगी, और शादी की तारीख पर गोल-मोल जवाब देते हुए वो बताने लगे कि जब मैं क्रिकेट खेलता था तो मैं आलराउंडर था लेकिन एक दो बार लोगों की आंख में बॉल लगने से मेरी कई बार घर पर पिटाई भी हुई है !!Read More: दिल्ली में सड़कों पर भरे पानी की वजह से घर में पानी की होने वाली है किल्लत !
Comments (0)