रामानंद सागर के मशहूर और सुपरहिट पौराणिक सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम का रोल निभाने वाले हिंदी सिनेमा के मशहूर और दिग्गज अभिनेता अरुण गोविल के फैंस पूरे भारत में हैं। आज भी देश के लोग अरुण गोविल को भगवान श्रीराम के रुप में पूजते हैं। जब भी फैंस अरुण गोविल से मिलते या देखते हैं भावुक हो उठते हैं और उनका आशीर्वाद लेने पहुंच जाते हैं। हालही में अरुण गोविल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
अरुण गोविल ने साझा किया वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, हिंदी सिनेमा के मशहूर और दिग्गज अभिनेता अरुण गोविल अपनी कार में बैठे हुए हैं। इस बीच उनके कई चाहने वाले गाड़ी की खिड़की से आकर उन्हें माला चढ़ा रहे हैं, तिलक कर रहे हैं। आपको बता दें कि, अभिनेता अरुण गोविल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि, भगवान श्रीराम जी की कृपा से मुझ में रामजी की छवि देखने वाले रामभक्तों ने बड़ी श्रद्धा, भक्ति और आत्मीयता से अपने भाव अर्पित किए। मैं सभी स्नेहियों और प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं। जय श्री राम…’ अरुण गोविल का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।/center>भगवान श्रीराम जी की कृपा से मुझ में रामजी की छवि देखने वाले रामभक्तों ने बड़ी श्रद्धा, भक्ति और आत्मीयता से अपने भाव अर्पित किए। मैं सभी स्नेहियों और प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं…
— Arun Govil (@arungovil12) September 28, 2023
जय श्री राम 🙏🏼 pic.twitter.com/9TSFLE7iHY
Comments (0)