सनातन धर्म में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि मां दुर्गा को समर्पित मानी जाती है। इस दिन को मासिक दुर्गाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 18 जनवरी को मासिक पौष माह की दुर्गाष्टमी पड़ रही है। इस तिथि पर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही मां के निमित्त व्रत भी रखा जाता है। दुर्गाष्टमी का व्रत करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। हमेशा घर में धन-धान्य भरा रहता है। मासिक दुर्गाष्टमी पर दुर्लभ योग और शुभ संयोग बन रहे हैं। इन योगों में मां दुर्गा की पूजा करने से कई गुना फल प्राप्त होगा।
इस वर्ष 18 जनवरी को मासिक पौष माह की दुर्गाष्टमी
Comments (0)