भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना इन दिनों IPL में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। CSK टीम के पूर्व खिलाड़ी रैना ने हाल ही में पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी पर तंज कसा था। इससे पाकिस्तानी फैंस को जमकर मिर्ची लगी। अब जब शाहिद अफरीदी को आईसीसी की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप का एम्बेसेडर बनाया गया तो एक जर्नलिस्ट ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन सुरेश रैना ने उन्हें ऐसा धोया की सब देखते ही रह गए।
इमरान सिद्दीकी का रैना पर तंज
द डॉन के स्पोर्ट्स राइटर इमरान सिद्दीकी ने पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के आईसीसी की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- आईसीसी ने शाहिद अफरीदी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एम्बेसेडर बनाया है। हैलो सुरेश रैना? जब ये पोस्ट रैना तक पहुंचा तो वे खुद को जवाब देने से नहीं रोक पाए।
इमरान सिद्दीकी का रैना का जवाब
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस पोस्ट का जवाब तरीके से दिया। रैना ने लिखा- मैं आईसीसी का एम्बेसेडर नहीं हूं, लेकिन मेरे घर पर 2011 विश्व कप है। क्या आपको मोहाली का मैच याद है? आशा है कि, इससे आपको कुछ बेहतरीन यादों को फिर से याद करने का मौका मिलेगा। रैना का ये करारा जवाब देख जर्नलिस्ट की बोलती बंद हो गई।
सुरेश रैना हूं शाहिद अफरीदी नहीं
आपको बता दें कि, सुरेश रैना ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए क्वालीफायर-1 के मुकाबले में कमेंट्री के दौरान शाहिद अफरीदी का नाम लिया था। जब रैना से आकाश चोपड़ा ने पूछा- क्या आपका संन्यास वापस लेने का प्लान है? इसके जवाब में रैना ने कहा- नहीं आकाश भाई, सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं।
Comments (0)