भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ही अपनी एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं। वहीं अब उनकी एड़ी का ऑपरेशन हो गया है, जो कि सफल रहा है। इसकी जानकारी खुद शमी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
मेरा ऑपरेशन सफल रहा है - शमी
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर कर मोहम्मद शमी ने बताया कि, उनका ऑपरेशन सफल रहा है। अब उन्हें मैदान पर वापसी का इंतजार है। शमी के इस पोस्ट पर देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनका हौसला बढ़ाया है। आपको बता दें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 7 मैचों में ही 24 विकेट लेने वाले शमी ने सोमवार देर रात ही अपनी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर फोटो के साथ लिखा कि, अभी-अभी मेरी एड़ी के अकिलीज टेंडन की सफल सर्जरी हुई है। अभी पैर को ठीक होने में कुछ वक्त लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर फिर से खड़ा होने के लिए बहुत उत्सुक हूं।
पीएम मोदी ने शमी को लेकर किया ये पोस्ट
वहीं, अब मंगलवार को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का हौसला बढ़ाते हुए उनके पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा है कि, आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, मोहम्मद शमी मुझे पूरा विश्वास है कि आप उसी साहस के साथ इस चोट पर काबू पा लेंगे, जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Comments (0)