IPL 2024 में आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आमना-सामना होगा। आज भी दोनों टीम जीतने के लिए पूरी जोर आजमाइश करेंगी। IPL 2024 का 41वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले 7.00 बजे मैच का टॉस होगा।
SRH vs RCB मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं
SRH vs RCB मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। जियो सिनेमा पर हिंदी के साथ ही विभिन्न भाषाओं कॉमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि, पैट कमिंस की अगुवाई वाली एसआरएच जहां 7 में से 5 मैच जीतकर आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, फाफ डू प्लेसिस के नेतृत्व वाली आरसीबी का शुरुआत से ही बुरा हाल है। वह 8 में से 7 मैच हारकर करीब-करीब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
RCB की संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन/ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, विशाक विजयकुमार, लॉकी फर्ग्युसन।
SRH की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन।
Comments (0)