गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2024 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को गुजरात की टीम ने अपने नाम कर लिया उन्होंने यह मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
इस सीजन यह राजस्थान रॉयल्स की पहली हार है
इस दौरान आरआर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए हैं और मैच की आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस ने यह मैच अपने नाम किया। जीटी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 199 रन बनाए। इस सीजन यह राजस्थान रॉयल्स की पहली हार है।
राशिद खान ने दिखाया कमाल
इस मुकाबले में टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने एक समय 133 के स्कोर तक अपनी आधी टीम को गंवा दिया था, लेकिन वह लगातार तेजी के साथ रन बनाना जारी रखे हुए थे। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी और ऐसे में राशिद खान ने टीम के लिए बल्ले से अहम भूमिका निभाई जिसमें उन्होंने ओवर फेंकने आए आवेश खान को पहली गेंद पर चौका लगा दिया, इसके बाद दूसरी गेंद पर 2 रन और तीसरी पर चौका लगाने के साथ आखिरी 3 गेंदों पर जीत के लिए सिर्फ 5 रन पर ला दिया। हालांकि चौथी गेंद पर गुजरात को सिर्फ एक रन मिला जबकि जबकि पांचवीं गेंद पर उन्होंने रन आउट के रूप में राहुल तेवतिया का विकेट गंवा दिया। इसके बाद गुजरात को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे और राशिद खान ने चौका लगाने के साथ अपनी टीम को इस सीजन की तीसरी जीत दिला दी।
Comments (0)