हार्दिक पांड्या जब से IPL में मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं। तब से हार्दिक को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच अब उन्हें पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की आलोचना का भी सामना करना पड़ा है।
BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में हार्दिक को 'ग्रेड ए' में रखा है
आपको बता दें कि, BCCI ने वर्ष 2023-24 के लिए के जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में हार्दिक पांड्या को 'ग्रेड ए' में रखा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने के बाद से पांड्या भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें ग्रेड ए का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने और घरेलू क्रिकेट पर IPL को प्राथमिकता देने के चलते सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया।
हार्दिक चांद से थोड़ी उतार के आया है ?
इस पर नाराजगी जताते करते हुए भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने सभी खिलाड़ियों के लिए नियमों में समानता की मांग की है। प्रवीण कुमार ने कहा कि, हार्दिक पांड्या चांद से थोड़ी उतार के आया है ? खेलना पड़ेगा उसको भी। क्यों उनके लिए अलग नियम हैं ? उसको भी बोर्ड ( BCCI ) को धमकाना चाहिए।
देश को आपकी जरूरत है
प्रवीण कुमार ने आगे कहा कि, वह ( हार्दिक पांड्या ) तीनों फॉर्मेट क्यों नहीं खेलता? सिर्फ व्हाइट बॉल टूर्नामेंट खेलूँगा ये कोई बात नहीं होती। आपने अपने करियर में 70-80 टेस्ट नहीं खेले हैं, जो अब आप कह रहे हैं कि, रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलूंगा। कुमार ने कहा कि, देश को आपकी जरूरत है। प्रवीण ने आगे कहा कि, अगर आप टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं, तो लिखित में दे दें। शायद पंड्या को बता दिया गया है कि, उन्हें टेस्ट के लिए नहीं चुना जाएगा। मेरे पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
Comments (0)