T20 World Cup 2024 का 8वां मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया। इस मैच को रोहित की सेना ने शानदार 8 विकेट से जीत लिया। पहले गेंदबाजी करने उतरी भारत की टीम ने आयरलैंड को 95 पर ढेर कर दिया। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। टीम के तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा।
विराट ने अनजाने में बना डाले शर्मनाक रिकॉर्ड
सलामी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला चला नहीं और वह एक रन ही बना कर अपना विकेट गंवा बैठे। आपको बता दें कि, इस मैच के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके और बेन व्हाइट ने उनका कैच लपक लिया। इसी के साथ कोहली का बतौर ओपनर आना भारत और खुद कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा। ये कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक का सबसे कम स्कोर है।
अभ्यास मैच नहीं खेले थे कोहली
भारतीय टीम ने एक जून को बांग्लादेश के साथ एक अभ्यास मुकाबला खेला था। इस अभ्यास मैच में भी भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। मगर उस मुकाबले में विराट कोहली भारतीय टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। विराट कुछ घंटे पहले ही भारत से अमेरिका पहुंचे थे जिसकी वजह से उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई थी।
Comments (0)