इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन खेला जा रहा है। गुरुवार को गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए मुक़ाबले में पंजाब ने गुजरात को तीन विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को मात देकर सीजन में दूसरी जीत दर्ज की।
पंजाब को यह जीत उनकी गलती के कारण मिली
आपको बता दें कि, पंजाब को यह जीत उनकी गलती के कारण मिली। वह गलती जो प्रीति जिंटा एंड कंपनी ने ऑक्शन में की थी। इस गलती का नाम है शशांक सिंह जिन्होंने गुरुवार को तूफानी पारी खेलकर टीम की जीत तय की। जीत की खुशी में प्रीति जिंटा जश्न मनाती नजर आई।
पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया
गिल के नेतृत्व वाली टीम गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199 रन बनाए थे। वहीं जवाब में पंजाब ने एक गेंद रहते हुए यह विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी इस जीत में युवा बल्लेबाज शशांक सिंह का रोल अहम रहा। शशांक ने 29 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए और नाबाद रहे। उन्हीं के कारण टीम ने आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा चेज किया।
शशांक सिंह को लेकर ऑक्शन में हुआ था विवाद
युवा बल्लेबाज शशांक सिंह का नाम IPL ऑक्शन के दौरान चर्चा में आया था। प्रीति जिंटा ने जब शशांक सिंह के नाम पर बोली लगाई तो उन्हें एहसास हुआ कि, यह वह शशांक सिंह नहीं है जिसे वह खरीदना चाहती थी। उन्होंने खिलाड़ी को वापस करने की बात भी कही थी लेकिन नियमों के कारण ऐसा हो न सका। बाद में पंजाब किंग्स ने इन खबरों को गलत बताया था। पंजाब किंग्स ने इसे महज एक कंफ्यूजन बताया था हालांकि ऑक्शन के समय प्रीति के भाव कुछ और ही बता रहे थे।
Comments (0)