रविचंद्रन अश्विन की गिनती भारत के महान गेंदबाजों में होती है। अश्विन जब लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। अश्विन की कैरम बॉल का कोई सानी नहीं है। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। इसी के साथ उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे कर दिया है।
रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास
भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं। बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का ये 36वां 5 विकेट हॉल है। इसी के साथ उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले को पीछे कर दिया है। दरअसल, अनिल कुंबले के टेस्ट क्रिकेट में 35 पांच विकेट हॉल हैं। वहीं 25 पांच विकेट हॉल के साथ हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर हैं। बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच भारतीय टीम के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का 100वां टेस्ट मुकाबला था।टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज :-
रविचंद्रन अश्विन ने 36 बार टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।
अनिल कुंबले- 35 बार टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।
हरभजन सिंह- 25 बार टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।
कपिल देव- 23 बार टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।
भागवत चंद्रशेखर- 16 बार टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।
Comments (0)