भारतीय टीम में तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को शायद ही कोई होगा जो जानता नहीं हो। एक समय था जब भारतीय टीम में पीके की तूती बोला करती थी। हालांकि, चोट और गलत व्यवहार के कारण उनकी छवि धीरे-धीरे धूमिल होती गई और वह टीम में वापसी के लिए तरसने लगे। आपको बता दें कि, उन्होंने अब तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है।
पीते सब हैं लेकिन बदनाम केवल मैं हुआ
टीम इंडिया से बाहर होने का दर्द प्रवीण के दिल में अब भी है। पीके ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि, भारतीय टीम की तरफ से मैं खेल रहा था तब सीनियर्स खिलाड़ी मुझसे कहते थे कि, पीना नहीं, ये नहीं करना, वो नहीं करना। मैं ही नहीं टीम में और लोग भी करते थे, लेकिन बदनाम केवल मैं हुआ कि, पीके तो ड्रिंक करता है।
लोगों के सामने मेरी खराब इमेज बनाई गई है
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार से जब पूछा गया कि, क्या कभी सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों ने उन्हें शराब पीने से मना किया था? इस सवाल का जवाब देते हुए पीके ने कहा कि, मैं कैमरे के सामने किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन ये हर कोई जानता है कि, प्रवीण को किसने बदनाम किया है। आगे अपने इस बयान में उन्होंने कहा कि, जो लोग मुझे निजी रूप से जानते हैं, उन्हें पता है कि, मैं व्यक्तिगत रूप से कैसा हूं। लोगों के सामने मेरी खराब इमेज बनाई गई है।
Comments (0)