IPL 2024 में 44वां मैच केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स और संजू सैमसन के नेतृत्व में पहले पायदान पर बैठी राजस्थान रॉयल्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में लखनऊ ने 8 में से 5 मैच जीते हैं वो अंक तालिका में चौथे नंबर पर है वहीं राजस्थान ने 8 में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है।
सैमसन, बटलर, जायसवाल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं
IPL 2024 में इस बार रनों की बरसात सी हो रही है तो दर्शकों को उम्मीद होगी कि, इस मैच में भी उन्हें बड़ा स्कोर देखने को मिले। बता दें कि, लखनऊ ने पिछला मैच बड़े ही शानदार तरीके से जीता था। इससे LSG के हौंसले बुलंद दिख रहे हैं। वहीं राजस्थान तो जीत के रथ पर सवार ही दिख रही है। राजस्थान के लिए रियान पराग तुरुप का इक्का साबित हुए हैं। वहीं कप्तान संजू सैमसन, बटलर, जायसवाल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दोनों टीम अबतक चार बार आपस में भिड़ी हैं
वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स के पास शानदार बल्लेबाज हैं चाहे बात डिकॉक की करें या कप्तान केएल राहुल, पूरन और स्टोनिक्स भी अपने दम पर अकेले ही मैच जिताने की ताकत रखते हैं। अब तक आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें 4 बार आपस में भिड़ी हैं। जिनमें से तीन बार राजस्थान तो एक बार लखनऊ को जीत हासिल हुई है।
राजस्थान रॉयल्स संभावित इलेवन
संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अवेश खान और ट्रेंट बोल्ट
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और रवि बिश्नोई।
Comments (0)