इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप 2024 के सुपर-8 के मैच में वेस्टइंडीज़ को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड को जीत दिलाने में फिलिप सॉल्ट ने अहम योगदान दिया। सॉल्ट ने 47 गेंदों में 87* रनों की धमाकेदार पारी खेली।
इंग्लैंड ने सिर्फ 17.3 में जीता मैच
वहीं वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप का 42वां मैच सेंट लूसिया के डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करते हुए वेस्टइंडीज़ को 180 रनों पर रोक दिया। फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने सिर्फ 17.3 में जीत अपने नाम कर ली।
कुछ ऐसा चला इंग्लैंड का एकतरफा रन चेज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को फिलिप सॉल्ट और कप्तान जोस बटलर ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 (46 गेंद) रनों की साझेदारी की। वहीं बटलर को रोस्टन चेज ने पवेलियन की राह दिखाई। फिर टीम को दूसरा झटका 11वें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली के रूप में लगा, जिन्हें आंद्रे रसेल ने चलता किया। इसके बाद फिलिप सॉल्ट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर 44 गेंदों में 97*रनों की अटूट साझेदारी की और टीम को जीत की लाइन के पार ले गए।
Comments (0)