भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत ने रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली कप्तान के रूप में भी काफी बढ़िया साबित हुए थे।
कोहली को कप्तानी से हटाए पर दादा का खुलासा
बता दें कि, 2022 में विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, तभी से रोहित शर्मा टीम की कमान संभाले हुए हैं। दरअसल, उस समय सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हुआ करते थे और ऐसी खबरें सामने आने लगी थीं कि, गांगुली और कोहली के संबंध अच्छे नहीं थे, जिसके कारण दबाव में आकर कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी। दोनों के बीच तनातनी के दौरान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपने का फैसला लिया था। वहीं अब गांगुली ने एक इंटरव्यू में कोहली को कप्तानी से हटाए जाने पर बड़ा खुलासा किया है।
मुझे उन्हें कप्तान बनाने से कोई चूक नहीं हुई है
हाल ही में रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने के फैसले को लेकर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि, देखिए रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में कितनी शानदार कप्तानी की थी और टीम को फाइनल तक ले गए थे। मेरे अनुसार फाइनल मैच में हार से पहले भारत टूर्नामेंट में बेस्ट टीम थी, वो ( रोहित ) अच्छे कप्तान हैं और कई बार IPL ट्रॉफी भी जीत चुके हैं। दादा ने आगे कहा कि, मैं उनकी शानदार कप्तानी से चौंका नहीं हूं, वो उस समय कप्तान बने थे जब मैं बीसीसीआई का अध्यक्ष हुआ करता था और मैंने उनकी प्रतिभा को देखकर ही उन्हें कप्तानी सौंपी थी। उन्होंने आगे कहा कि, मुझे उन्हें कप्तान बनाने से कोई चूक नहीं हुई है।
Comments (0)