राजस्थान रॉयल्स IPL 2024 अंक तालिका में पहले पायदान पर है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरोन फिंच ने RR के कप्तान संजू सैमसन की बल्लेबाजी और उनकी शानदार कप्तानी की जमकर सराहना की है। आपको बता दें कि, RR के गेंदबाज संदीप शर्मा (5-18) के शानदार स्पेल और बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (60 रन पर नाबाद 104) के शतक ने आरआर ने मुंबई इंडियंस पर 9 विकेट से जीत दर्ज की।
संजू हर स्थिति में ठीक उसी तरह खेल रहा है जिस तरह की मांग है
वहीं कप्तान सैमसन ने 28 गेंदों में 38 रन बनाकर जायसवाल का भरपूर साथ दिया और दोनों ने 65 गेंदों में 109 रन की अटूट साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरोन फिंच ने कहा कि, वह वास्तव में अच्छी पारियां खेल रहा है और टीम के लिए यही जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि, टी20 क्रिकेट के समय में बल्लेबाज का अहंकार कभी-कभी टीम की जरूरत के आड़े आ सकता है, लेकिन वह हर स्थिति में ठीक उसी तरह खेल रहा है जिस तरह की मांग है।
संजू अच्छी तरह से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरोन फिंच ने कहा कि, वह ( संजू ) अच्छी तरह से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, आप देख सकते हैं कि, दबाव में होने पर भी टीम शांत रहती है। मुझे लगता है कि, वे एकमात्र मैच तब हारे, जब वे जीटी के खिलाफ अंतिम छोर पर कमजोर पड़ गए। वे इस पूरे IPL में बहुत अच्छे रहे हैं और इसका श्रेय संजू को जाना चाहिए।
Comments (0)