राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 6 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ेंगे। आईपीएल 2024 में RR का यह अब तक का चौथा मैच होगा जबकि RCB अपना पांचवां मैच खेलेगी। आपको बता दें कि, 3 बार के फाइनलिस्ट 4 मैचों में केवल 1 जीत के साथ स्टैंडिंग में सबसे निचले पायदान पर हैं और उन्हें अभियान की खराब शुरुआत को बदलने की सख्त जरूरत है।
अब तक RR ने अपने तीनों मैच जीते
दुर्भाग्य से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए, अब उनका मुकाबला टूर्नामेंट में अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम राजस्थान रॉयल्स से होगा। तीन मैचों में तीन जीत के साथ RR शनिवार, 6 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बेंगलुरु की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
RR की संभावित प्लेइंग - 11
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, धुर्व जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल
RCB की संभावित प्लेइंग - 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
Comments (0)