IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत से अपनी धाक जमा रखी है। अब सभी टीमों को पछाड़ते हुए पहले सीजन की चैंपियन RR, 10 में से 8 मैच जीतकर IPL 2024 की पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं, 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी इस टूर्नामेंट में बवाल मचा रखा है। KKR ने 10 में से 7 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है।
क्रिकेट के कई दिग्गज पंडित जहां टॉप पर काबिज राजस्थान रॉयल्स के चैंपियन बनने की संभावना जता रहे हैं, वहीं 4 ऐसे संयोग बन रहे हैं, जो 12 साल पहले भी बने थे और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम चैंपियन बनी थी। तो आइये एक नजर डालते हैं उन संयोग पर, जो कोलकाता नाइटराइडर्स के चैंपियन बनने के संकेत दे रहे हैं।
Comments (0)