इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया है। इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड टूटे और कई कीर्तिमान रचे गए। इसी सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने 700 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। इसके साथ ही एंडरसन टेस्ट क्रिकेट 700 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
जेम्स एंडरसन का बड़ा खुलासा
जेम्स एंडरसन ने खुलासा किया कि, उनकी गेंद पर कुलदीप यादव थर्ड मैन पर सिंगल लेकर जैसे ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर आए और मैं वापस रनअप लौट रहा था। इसी बीच कुलदीप ने मुझसे कहा कि, वे ही मेरे 700वें शिकार बनेंगे। आगे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स ने ये भी साफ किया कि, ऐसा नहीं था कि, कुलदीप यादव मुझसे आउट होने की कोशिश करने को लेकर कह रहे थे। उनको बस ऐसा लग रहा था और इसके बाद हम दोनों ही इस बात पर फिर हंसे।
कुलदीप यादव ने जैसा कहा, वैसा ही हुआ
आपको बता दें कि, भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से जैसा कहा था, वैसा ही हुआ। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की पारी खेली थी। वह जेम्स एंडरसन की गेंद को बेन फोक्स के हाथों लपके गए थे और जेम्स एंडरसन ने अपना 700वां टेस्ट विकेट पूरा किया था।
Comments (0)