इस समय न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तानी दौरे पर है। यहां कीवी टीम और पाक टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। घर पर अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ खेलने के बावजूद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड की दूसरे दर्जे की टीम से हार रही है। आपको बता दें कि, न्यूजीलैंड के सभी स्टार खिलाड़ी इस वक्त IPL खेल रहे हैं। ऐसे में कीवी बोर्ड ने इस दौरे पर माइकल ब्रेसवेल की अगुआई में अपनी ‘बी’ टीम भेजी है।
चौथे मुक़ाबले में कीवी ने पाकिस्तान को 4 रन से हरा दिया
इस सीरीज का पहला मुक़ाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। दूसरे मुक़ाबले में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज़ की थी। वहीं तीसरा मुक़ाबला न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। वहीं गुरुवार को खेले गए चौथे मुक़ाबले में कीवी ने पाकिस्तान को 4 रन से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली।
PCB में पदों को लेकर खींचातानी चल रही है
पिछले कुछ समय से PCB में पदों को लेकर खींचातानी चल रही है। वहीं टीम के कप्तानी में भी बार – बार बदलाव किए गए हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 हारने के बाद बाबर आज़म को कप्तानी से हटा दिया गया था और ये ज़िम्मेदारी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को दी गई थी। लेकिन वर्ल्ड कप से ठीक पहले बोर्ड ने बड़ा बदलाव करते हुए एक बार फिर बाबर को कप्तान बना दिया। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने कई बड़े टूर्नामेंट हारे हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान यह सीरीज हार जाता है तो वर्ल्ड कप से पहले एक बार फिर उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े किए जाएंगे।
Comments (0)