भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी व कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में एक बार फिर से धमाका मचाने के लिए तैयार हैं। लगभग 15 महीने बाद रोहित की वापसी इस फॉर्मेट में हो रही है। जिस तरह का प्रदर्शन शर्माी ने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान किया था, उसके बाद माना जा सकता है कि, हिटमैन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखेंगे। इस बीच वे एक बड़े कीर्तिमान के करीब खड़े हैं। बता दें कि, हिटमैन शर्मा एक ऐसे मुहाने पर हैं, जहां अब तक विश्व का कोई भी बल्लेबाज पहुंच ही नहीं पाया है।
रोहित की नजर इस कीर्तिमान पर
आपको बता दें कि, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा ही हैं। रोहित शर्मा के बाद भी जो बल्लेबाज हैं, वे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, यानी उनका ये कीर्तिमान जल्द टूटते हुए भी नजर नहीं आता। दरअसल, रोहित शर्मा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 148 मैचों की 140 पारियों में कुल मिलाकर 182 छक्के लगाए हैं। दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में अब तक 200 छक्के किसी भी खिलाड़ी ने नहीं लगाए हैं। अगर रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जानी वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में कुल मिलाकर 18 छक्के और लगा दें तो वे ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
टी20 विश्व कप 2024 भी खेलेंगे रोहित
भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी रोहित शर्मा अभी अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच खेलेंगे ही, साथ ही माना जा रहा है कि, वे टी20 विश्व कप 2024 में भी भारतीय टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में वहां भी उनके पास मौका होगा कि वे अपने सिक्स की संख्या में अच्छा खासा इजाफा करें। हिटमैन इस रिकॉर्ड को जरूर बनाना चाहेंगे, ताकि जब भी 200 इंटरनेशनल सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज की बात की जाए तो उसमें रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले लिया जाए।
Comments (0)