मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2024 का 29वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में CSK ने MI को बुरी तरह से हरा दिया। इस मैच में मिली हार के कारण मुंबई की टीम को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस दौरान MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शतक भी जड़ा, लेकिन शतक के बाद भी उनकी टीम यह मैच हार गई।
धोनी ने 4 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद 20 रन बनाए
CSK और MI के बीच खेले गए मुकाबले में MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए। इस दौरान चेन्नई की ओर से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम के लिए दमदार पारी खेली और उन्होंने 69 रन बनाए। वहीं शिवम दुबे ने 66 वहीं अंत में एमएस धोनी ने सिर्फ 4 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद 20 रन बनाए।
MI को रोहित-ईशान ने दी धमाकेदार शुरुआत
मैच की दूसरी पारी में 207 रनों के रनचेज के दौरान MI को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को शुरुआत काफी अच्छी दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 7 ओवर में 70 रन जोड़े और इसके बाद ईशान किशन आउट हो गए। वहीं सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले लौट गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। रोहित शर्मा एक छोर से टिके रहे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिल सका।
रोहित शर्मा ने जड़ा शतक
रोहित शर्मा ने CSK के खिलाफ खेले गए मैच मे 63 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली। रोहित की शानदार पारी के बाद भी MI को हार का सामना करना पड़ा। इस पारी के बाद उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। रोहित शर्मा IPL इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं। जिन्होंने रनचेज के दौरान नाबाद शतक तो जड़ा, लेकिन उनकी टीम फिर भी मैच हार गई।
Comments (0)