Rohit Sharma Birthday: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। हिटमैन ने जिस तरह से अपने क्रिकेट करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, ठीक उसी तरह पर्सनल लाइफ में भी कई मोड़ आए हैं। एक समय रोहित शर्मा को एक बॉलीवुड अभिनेत्री से प्यार हो गया था, लेकिन उनका यह रिलेशन ज्यादा लंबा नहीं चल सका। कुछ समय बाद ही उस एक्ट्रेस ने रोहित शर्मा से ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद हिटमैन की लाइफ में रितिका सजदेह की एंट्री हुई और रोहित शर्मा पहली मुलाकात में ही रितिका को दिल दे बैठे।
सोफिया के साथ रोहित का था रिलेशनशिप
एक समय था जब भारतीय टीम के ओपन बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रिकेट की नई ऊंचाइयां छू रहे थे और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया हयात से रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में थे। रोहित शर्मा और सोफिया हयात के प्यार के चर्चे बॉलीवुड की गलियारों से लेकर क्रिकेट की पिच पर आम हो गए थे, लेकिन इसी बीच सोफिया के एक ट्वीट ने उनकी जिंदगी में भूचाल ला दिया। उस दौरान सोफिया ने ट्वीट कर लिखा कि, वह रोहित शर्मा से ब्रेकअप कर चुकी हैं और वह फिर कभी रोहित शर्मा की जिंदगी में वापस नहीं आएंगी। अब वह विराट कोहली को डेट करेंगी।
पहली मुलाकात में ही दिल हार बैठे थे हिटमैन
बॉलीवुड ही हॉट अभिनेत्री सोफिया हयात से ब्रेकअप के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा के जीवन में रितिका सजदेह की एंट्री हुई, जिसमें युवराज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आपको बता दें कि, युवराज सिंह रितिका को अपनी राखी बहन मानते हैं। यूवी ने ही रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की पहली मुलाकात कराई, हांलाकि वह प्रोफेशनल थी। उस दौरान रितिका स्पोर्ट्स मैनेजर हुआ करती थीं। इसके बाद दोनों की फ्रेंडशिप हो गई। फिर मुलाकातों का दौर आगे बढ़ा तो दोस्ती प्यार में बदल गई।
रोहित शर्मा ने घुटनों के बल बैठकर रितिका को किया था प्रपोज
आपको बता दें कि, मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में रोहित शर्मा ने घुटनों के बल बैठते हुए हाथ में रिंग लेकर रितिका सजदेह को शादी के लिए प्रपोज किया था। रितिका ने भी सहर्ष उनके प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। इसके बाद 13 दिसंबर 2015 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। रोहित-रितिका की शादी में बिजनेसमैन और बॉलीवुड की हस्तियों के साथ क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की थी।
शादी के 9 साल भी हिट है हिटमैन की जोड़ी
शादी के 3 साल बाद हिटमैन शर्मा के घर 30 दिसंबर 2018 को एक नन्ही परी ने जन्म लिया, जिसका नाम उन्होंने समायरा रखा है। रोहित और रितिका की शादी को अब 9 साल से ज्यादा हो चुके हैं। दोनों अपने परिवार में बेहद खुश हैं। मैच के दौरान रितिका जहां रोहित शर्मा का हौसला बढ़ाती नजर आती हैं तो सोशल मीडिया पर रोहित के आलोचकों को जवाब देने से भी नहीं चूकती हैं।
रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में 3 डबल सेंचुरी जड़ी हैं
हिटमैन' रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में 3 डबल सेंचुरी जड़ी हैं। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट का इंडिविजुअल हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम ही दर्ज है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 रनों की पारी खेली थी, जो आज तक वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन हैं। तब रोहित ने 173 गेंद पर 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के हिटमैन ने लगाए
रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में सबसे ज्यादा 597 छक्के हैं। रोहित ने यह छक्के 472 इंटरनेशनल मैचों में जमाए हैं। इस मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 483 इंटरनेशनल मैचों में 553 छक्के जड़े हैं।
Comments (0)