IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रही है। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल अपने माता-पिता के साथ महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लेते हुए महाकाल के दर्शन और पूजा अर्चना की।
केएल राहुल ने की महाकाल की पूजा-अर्चना
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल इससे पहले भी अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ महाकाल के दर्शन करने गए थे। वहीं, इस बार वह अपने माता-पिता के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। राहुल ने आज यानी की बुधवार सुबह भस्म आरती में हिस्सा लिया और फिर पूजा-अर्चना के बाद वहां से रवाना हो गए।
ये है केएल राहुल का अगला लक्ष्य
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया और फिर टेस्ट क्रिकेट में शतक भी जड़ा, लेकिन फिर उन्हें चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा। अब केएल राहुल का लक्ष्य आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, जो कि 2 जून 2024 से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है।
Comments (0)