भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां व अंतिम मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। रोहित की सेना ने पहले 4 में से 3 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से आखिरी मैच भी काफी अहम होने जा रहा है। धर्मशाला में एक भारतीय खिलाड़ी का जादू सिर चढ़कर बोलता है। हम बात रहे हैं भारतीय टीम के हरफलमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की, जो इससे पहले खेले गए मैच में यहां पर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं।
धर्मशाला में इससे पहले एक ही टेस्ट खेला गया है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां मार्च 2017 में टेस्ट खेला गया था। इस मैच को भारत ने 8 विकेट से अपने नाम किया था। आपको बता दें कि, इस मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार रवींद्र जडेजा ने अपने नाम किया था।
Comments (0)