IPL विश्व की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है। IPL खेलकर कई स्टार प्लेयर्स ने अपना करियर बनाया है। वहीं अब इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग की शुरुआत जून में होने जा रही है।
MPL में पांच टीमें लेंगी हिस्सा
मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रवि पाटनकर ने इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि, इस नई-नवेली लीग के सारे मुकाबले ग्वालियर में मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 जून से 23 जून तक सफेद गेंद से खेले जाएंगे। उन्होंने आगे बताया है कि, हम चाहते हैं कि, हमारी लीग के जरिए राज्य के अलग-अलग अंचलों की क्रिकेट प्रतिभाओं को अपनी काबिलियत दिखाने के लिए बड़ा मंच मिले।
इस टीम के कैप्टन बने रजत पाटीदार
MPL के पहले सीजन में प्रदेश के अलग-अलग अंचलों की पांच टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में मालवा पैंथर्स, ग्वालियर चीतास, रीवा जैगुआर्स, भोपाल लेपर्ड्स और जबलपुर लायंस शामिल हैं। मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रवि पाटनकर ने कहा कि, MPL के दूसरे सीजन में टीमों की तादाद में इजाफे की उम्मीद है। मालवा पैंथर्स ने IPL के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है। पाटीदार ने कहा कि, मैं सूबे के ऐसे कई खिलाड़ियों को जानता हूं जिनमें इंटरनेशनल मुकाबले खेलने की क्षमता है। MPL के जरिए उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
Comments (0)