वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला कल मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली में खेला गया। इस मैच को बैंगलोर की टीम ने 5 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही RCB ने फाइनल में भी अपनी जगह बना ली है। वहीं अब फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।
RCB की शुरुआत रही बेहद खराब
वुमेंस प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। स्मृति मंधाना का यह फैसला शुरुआत में बेहद गलत साबित होता नजर आया। टीम ने शुरुआती 4 ओवर में ही महज 23 के स्कोर पर अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। इन तीन विकेट में एक कप्तान मंधाना का भी था। वहीं स्टार खिलाड़ी एलिस पेरी ने आखिरी ओवर तक टीम का साथ निभाया।
एलिस पेरी ने संभाली RCB की पारी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्टार खिलाड़ी एलिस पेरी ने 50 गेंदों में 66 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। पेरी की इस पारी के दम पर RCB एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंच पाई। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए। पेरी के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 20 रन के स्कोर तक को पार नहीं कर सका।
हरमनप्रीत ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए
वहीं हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस की टीम के सामने 120 गेंदों में 136 रनों का लक्ष्य था, लेकिन उनकी टीम निर्धारिक 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी और आरसीबी ने यह मैच 5 रन से जीत लिया। मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की महिला टीम के साथ WPL इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है जब वह रनचेज में फेल रहे हैं और यह उनके साथ एलिमिनेट में हो गया।
Comments (0)