IPL 2024 में ऑरेंज कैप की रेस भी काफी दिलचस्प होती जा रही है। हालांकि अच्छी बात ये है कि, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो इसमें भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है। इस लिस्ट में RCB टीम के शानदार खिलाड़ी विराट कोहली अभी भी नंबर वन की कुर्सी पर जमे हुए हैं।
कोहली ने IPL 2024 में पूरे किए 500 रन
IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। विराट ने अब तक 10 मैच खेलकर 500 रन बना चुके हैं। वे अकेले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस साल 500 का आंकड़ा छुआ है। किंग कोहली के नाम एक शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ आ चुके हैं। गायकवाड़ ने 9 मैचों में 447 रन बनाने का काम किया है।
सैमसन और राहुल भी लिस्ट में शामिल
वहीं इस लिस्ट में तीसरा नंबर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन है, जिन्होंने 10 मैच खेलकर 418 रन बनाए है। चौथा नंबर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का आता है। जिन्होंने 9 मैचों में 385 रन बनाए है और एलएसजी के कप्तान केएल राहुल 9 ही मैचों में 378 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं। यानी टॉप 5 पर भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने के लिए मिल रहा है।
Comments (0)