IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीते शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस को 24 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क ने 4 विकेट लेकर जीत की राह आसान की।
अय्यर ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए महज 169 रन बनाए। kkR की शुरुआत बेहद खराब हुई। केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। वहीं मनीष पांडे ने उनका अच्छा साथ दिया और कीमती 42 रन का योगदान दिया। इसके साथ ही एमआई के लिए तेज गेंदबाज जसप्रित बुमरा और नुवान तुषारा ने तीन-तीन विकेट लिए।
MI प्लेऑफ की दौड़ से हुई बाहर
मुंबई इंडियंस का शायद ही कोई बैट्समैन चल पाया। सबसे ज्यादा 56 रन सूर्यकुमार यादव के थे। दूसरा नंबर टिम डेविड का थे, जिन्होंने 24 रन बनाए। इस जीत के साथ केकेआर के 14 अंक हो गए हैं। वो टॉपर राजस्थान रॉयल्स से सिर्फ दो अंक पीछे है। आरआर के 16 अंक हैं। एमआई छह अंक के साथ नौवें नंबर पर है। इस हार के साथ ही MI प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं।
Comments (0)