शुरुआती तीन मुकाबलों में हार के बाद मुंबई इंडियंस को आखिरकार इस IPL सीजन में अपनी पहली जीत मिल गई। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरी मुंबई की टीम ने मैच को 29 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना दिए। वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी।
स्टब्स ने 71 रनों की नाबाद पारी खेली
दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब इस मुकाबले में 235 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी तो सभी को उम्मीद थी कि डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की जोड़ी अच्छी शुरुआत देगी लेकिन टीम को 22 के स्कोर पर पहला झटका वॉर्नर के रूप में लगा जो 8 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं इसके बाद पृथ्वी शॉ 40 गेंदों में 66 रन बनाए। दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत जहां सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो वहीं अक्षर पटेल भी सिर्फ 8 रन ही बना सके। स्टब्स ने सिर्फ 25 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे।
रोहित-ईशान-शेफर्ड का तूफान
मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम की तेज शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। इस दौरान हिटमैन ने 49 रन बनाए। वहीं टीम में वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव भी बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं कप्तान पांड्या ने 39 रन बनाए जबकि ईशान किशन ने 42 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे रोमारियो शेफर्ड ने सिर्फ 10 गेंदों में 39 रन बनाकर स्कोर को 234 तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी।
Comments (0)