IPL 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने जर्सी रिलीज़ कर दी है। राजस्थान की टीम ने बताया कि, टीम की जर्सी स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने डिज़ाइन की है। राजस्थान टीम की तरफ से बताया गया कि, इस बार की जर्सी चहल ने डिज़ाइन की, लेकिन बाद में इस बात का खुलासा किया गया कि असल में जर्सी चहल ने डिज़ाइन नहीं की।
चहल डिज़ाइनर के रूप में दिखाई दिए
सोशल मीडिया साइट X पर राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल डिज़ाइनर के रूप में दिखाई दिए। उनके हाथ में एक में ब्रश भी दिखाई दिए, जिससे वो टीम की जर्सी डिज़ाइन करते हुए दिख रहे थे। आपको बता दें कि, इस वीडियो में एक अतरंगी की जर्सी दिखाई गई, जिसके नीचे लिखा गया, "2024 राजस्थान रॉयल्स मैच डे किट युजेंद्रव चहल ने डिज़ाइन की।
राजस्थान ने अपनी जर्सी रिवील की
वहीं इस वीडियो में आगे दिखाया गया कि, युजवेंद्र चहल ने जो जर्सी डिज़ाइन की थी, वो उसे पहनकर बाहर जाते हैं। जर्सी के पीछे एक ट्रक भी नज़र आ रहा था, जहां पर नंबर लिखा जाता है। इसके बाद चहल कुछ लोगों से पूछते हैं कि, जर्सी कैसी लग रही है, जिसमें जॉस बटलर और कप्तान संजू सैमसन भी शामिल होते हैं। हालांकि स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की डिज़ाइन की हुई जर्सी किसी को भी पसंद नहीं आती है। इसके बाद इस वीडियो में आगे 2024 के लिए डिज़ाइन की गई रियल जर्सी दिखाई जाती है। आपको बता दें कि, वीडियो में इस जर्सी के नीचे लिखकर आता है, "मैच डे किट जो चहल ने नहीं डिज़ाइन की। इस तरह राजस्थान ने अपनी जर्सी रिवील की।
Comments (0)