RCB और SRH के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। किंग कोहली इस मैच में 3 बाउंड्री लगाते ही IPL का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि, इससे पहले ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था। कोहली ने SRH के खिलाफ 20 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। इसी के साथ IPL में उनकी कुल 926 बाउंड्री (चौके+छक्के) हो गई हैं और वह IPL में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
IPLमें सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी
926 बाउंड्री - विराट कोहली (678 चौके, 248 छक्के)
920 बाउंड्री - शिखर धवन (768 चौके, 152 छक्के)
898 बाउंड्री - डेविड वॉर्नर (662 चौके, 236 छक्के)
854 बाउंड्री - रोहित शर्मा (582 चौके, 272 छक्के)
761 बाउंड्री - क्रिस गेल (404 चौके, 357 छक्के)
709 बाउंड्री - सुरेश रैना (506 चौके, 203 छक्के)
Comments (0)