IND Vs AFG : भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को अंतिम टी20 मैच में हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि, इस मैच में 2 सुपरओवर देखने को मिले। मैच में पहला सुपरओवर भी टाई रहा। जिसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए दूसरा सुपरओवर कराया गया। जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 टाई हो गया है और अब मैच सुपर ओवर में गया है। अफगानिस्तान ने 212 रन 6 विकेट गंवाकर 20 ओवर में बनाए।
डबल R की जोड़ी ने मचाया धमाका
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई थी। उसके बाद क्रीज पर दिखी डबल R की जोड़ी यानी रिंकू सिंह और रोहित शर्मा। इन दोनों ने उसके बाद अफगानिस्तान की इस कदर धुनाई करी कि आखिरी गेंद तक भारत का स्कोर था 4 विकेट पर 212 रन। रोहित-रिंकू ने नाबाद 190 रन बनाए। इस मैच में रोहित-रिंकू ने 3 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सबसे बड़ी T20 पार्टनरशिप
190 नाबाद- रोहित शर्मा, रिंकू सिंह (बनाम अफगानिस्तान, 2024)
176- संजू सैमसन, दीपक हुड्डा (बनाम आयरलैंड, 2022)
165- रोहित शर्मा, केएल राहुल (बनाम श्रीलंका, 2017)
टी20 इंटरनेशनल के 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन
युवराज सिंह- 36 रन, बनाम इंग्लैंड (स्टुअर्ट ब्रॉड, 2007)
कीरोन पोलार्ड- 36 रन, बनाम श्रीलंका (अकीला धनंजय, 2021)
रोहित शर्मा, रिंकू सिंह- 36 रन, बनाम अफगानिस्तान (करीम जनत, 2024)
T20 में पांचवें विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप
रिंकू सिंह और रोहित शर्मा की यह साझेदारी टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में पांचवें या उससे नीचे के विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी रही है। इससे पहले नेपाल के दीपेंद्र आइरे और कुशल मल्ला ने हांगकांग के खिलाफ 2023 में 145 रन की साझेदारी की थी।
Comments (0)