IPL 2024 में शनिवार यानी 27 अप्रैल को दो मैच खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने घर में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। बता दें कि, अपने पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ दिल्ली ने ताबड़तोड़ 224 रन ठोके थे वह मैच भी अरुण जेटली स्टेडियम में ही खेला गया था और आज का मुकाबला भी यहीं होना है।
मुंबई इंडियन्स के पास विस्फोटक बल्लेबाजों की हैं फौज
5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियन्स भले इस सीजन कुछ डामाडोल दिखी है लेकिन उसके पास भी रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड और हार्दिक पांड्या जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं, जो किसी भी बड़े स्कोर का पीछा कर सकते हैं। दिल्ली में आज दोपहर का मुकाबला खेला जाएगा वैसे तो दिल्ली की फिजा चमकते सूरज के नीचे अब गरमा चुकी है लेकिन शुक्रवार शाम से ही यहां बादल और आंधी भी देखने को मिल रही है, जिससे आज के मैच में छिटपुट बारिश और बादल के चलते कम तापमान के साथ खुशनुमा मौसम में मैच खेलने का मौका भी बन सकता है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह। [इम्पैक्ट सब: नुवान तुषारा]।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे/जे रिचर्डसन, खलील अहमद, मुकेश कुमार। [इम्पैक्ट सब: रसिख सलाम]
Comments (0)