रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम अब तक t20 world cup 2024 में अजय रही है। वहीं अब सुपर 8 के पहले मुकाबले में रोहित की सेना का सामना 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान टीम से होने वाला है। इसी बीच बारबाडोस में रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली वेस्टइंडीज की बड़ी एक हस्ती से मिले।
सर वेस्ली ने विराट को अपनी साइन की हुई आत्मकथा किताब गिफ्ट में दी
विराट कोहली वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सर वेस्ली हॉल से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में मिले। टीम की प्रैक्टिस के बाद कोहली ने 86 साल के सर वेस्ली हॉल से बातचीत की। मैदान में पत्रकारों ने दोनों की तस्वीरें लीं। इस दौरान सर वेस्ली ने विराट कोहली को अपनी साइन की हुई आत्मकथा किताब, 'Answering The Call -The extraordinary Life of Sir Wesley Hall' गिफ्ट में दी।
कुछ इस अंदाज में राहुल-रोहित ने किया वेस्ली हॉल का सम्मान
वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर वेस्ली हॉल से मिले और उनको पूरा सम्मान दिया। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा सर वेस्ली हॉल भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ भी नजर आए। सर वेस्ली हॉल ने राहुल द्रविड़ को भी अपनी बायोग्राफी बुक 'Answering The Call -The extraordinary Life of Sir Wesley Hall'दी।
सर वेस्ली हॉल ने का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर
86 साल के सर वेस्ली हॉल ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 170 विकेट भी चटकाए हैं। 6 फुट 2 इंच लंबे हॉल ने अपनी घातक गेंदबाजी से विश्वभर के बल्लेबाजों को डराया है। जब वेस्ली हॉल हाथ में लाल गेंद लेकर गेंदबाजी करने के लिए दौड़ते हुए आते थे तो उस वक्त का बड़े से बड़ा बल्लेबाज उनको खेलने से डरता था। उन्होंने अपनी स्पीड से काफी नाम कमाया है।
Comments (0)