आगामी लोकसभा चुनाव होने हर बार की तरह इस बार भी खेल जगत से कई खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को लेकर भी पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें निकलकर सामने आई हैं। दावा किया गया था कि, युवराज पंजाब से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। वहीं अब इस मामले में खुद युवराज सिंह ने बयान जारी कर ऐलान कर दिया है कि, वो फिलहाल चुनावी राजनीति से दूर ही हैं।
युवी ने सारी अफवाहों और अटकलों पर लगाया विराम
आपको बता दें कि, बीते दिनों अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को पंजाब के गुरदासपुर से BJP लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है, ऐसा बताया गया था कि, बीजेपी के कुछ सीनियर अधिकारियों ने युवराज से मुलाकात कर इस बारे में बात की थी। वहीं अब खुद युवराज सिंह ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट शेयर कर इन दावों को गलत बताते हुए सारी अफवाहों और अटकलों पर विराम लगा दिया है।
इस काम पर युवराज सिंह का ध्यान
युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट कर इस मामले में सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि, मीडिया रिपोर्ट्स के उलट, वो गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। युवी ने साफ कहा कि, उनका पैशन सिर्फ लोगों की मदद करना और उन्हें सपोर्ट करना है और अपने ‘यूवीकैन’ (YouWeCan) फाउंडेशन के जरिए वो ऐसा करते रहेंगे। भारतीय स्टार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी-अपनी क्षमता के मुताबिक समाज में अंतर पैदा करते रहें।
Comments (0)