भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटत खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने IPL 2024 के 37वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स को मिली करीबी हार के बाद इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन पर जमकर भड़ास निकाली है। सहवाग ने कहा कि, सैम करन वह किसी काम के नहीं, क्योंकि न तो वह पूरी बल्लेबाजी करते हैं और न ही गेंदबाजी करते हैं।
सैम करन एक बार फिर फ्लॉप
कप्तान शिखर धवन के चोटिल होने के चलते पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन इस मुकाबले में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे। सैम करन ने 19 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से मात्र 20 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 2 ओवर फेंके और 1 विकेट लिया। इस तरह साढ़े 18 करोड़ में खरीदा गया ये इंग्लिश ऑलराउंडर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुआ।
मैं होता तो सैम करन को टीम में नहीं लेता
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर बातचीत में कहा कि, अगर मैं होता तो सैम करन को टीम में नहीं लेता। वह न तो बैटिंग ऑलराउंडर और न ही बॉलिंग ऑलराउंडर है। जो थोड़ी बैटिंग और थोड़ी बॉलिंग करे, वह किसी काम का नहीं है। सहवाग ने आगे कहा कि, मेरा मानना है कि, या तो पूरी बल्लेबाजी से या पूरी गेंदबाजी ते मैच जिताओ। थोड़ा-थोड़ा वाला मुझे समझ नहीं आता। या तो बुलसाइ मारो या मेरी तरह चारों खराब करो।
Comments (0)