राजकोट टेस्ट में युवा खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मैच में डेब्यूटेंट सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी सोशल मीडिया पर इनकी तारीफ करने से अपने आप को रोक नहीं पाए।
कप्तान ने की युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार दोहरा शतक जमाया था। वहीं डेब्यू में खेल रहे सरफराज खान ने दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारियां खेली थी। इसके अलावा अपना पहला मैच खेल रहे युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में महत्वपूर्ण 46 रन के अलावा दूसरी पारी में बेन डकेट को शानदार रन आउट करने में अहम भूमिका निभाई थी। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी इन युवा खिलाड़ी की प्रशंसा करते हुए दिखाई दिए।
रोहित ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा है कि, ‘ये आजकल के बच्चे’ इस स्टोरी में एक तरफ युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल स्लाइट मारकर बेन डकेट को रन आउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में अपना पहला मैच खेल रहे सरफराज खान और ओपन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रन दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जिस पर रोहित शर्मा ने लिखा है कि, ये आजकल के बच्चे और साथ में एक क्लैपिंग इमोजी भी शेयर किया है। फैंस को रोहित शर्मा का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। यह स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
Comments (0)