22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर उद्घाटन होगा है। इस दिन रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। राम मंदिर को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एक बयान दिया है। जिसके चलते दानिश कनेरिया एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। अयोध्या में राम मंदिर के बनने से पाक के पूर्व खिलाड़ी कनेरिया बेहद खुश नजर आ रहा है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, वे जल्द भारत जाएंगे और राम मंदिर के दर्शन करेंगे।
मैं हमेशा सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करता रहूंगा
पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा कि, मैं भारत के सभी धामों की यात्रा करना चाहता हूं। असली सनातनियों को निमंत्रण की जरूरत नहीं है। मैं अयोध्या और भारत आऊंगा। मैं बचपन से ही रामायण देखता आ रहा हूं। मैं हमेशा सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करता रहूंगा। वहीं आगे पाकिस्तान की धीमी अर्थव्यवस्था की आलोचना करते हुए पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा कि, भारत तेजी से बढ़ रहा है, पाकिस्तान धीमा हो रहा है। इसके साथ ही कनेरिया ने कहा कि, मैं भारतीय नागरिकता के लिए तैयार हूं।
कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले हैं
आपको बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान कनेरिया ने टेस्ट में 261 विकेट लिए और वनडे में 15 विकेट झटके। वनडे में वह कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन टेस्ट में पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे। दानिश कनेरिया ने 15 बार मैच में पांच विकेट लिए और दो बार मैच में 10 विकेट लेने में सफल रहे।
Comments (0)