T20 World Cup 2024 को शुरू होने में अब बस कुछ ही वक्त बाकी है। सभी टीम ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर दी हैं। सभी फैंस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच T20 World Cup 2024 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम का दो जत्था अमेरिका पहुंच चुका है। टीम इंडिया ने वहां ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है।
जायसवाल ने ली सेल्फी
आपको बता दें कि, एक जून को टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ T20 World Cup 2024 में अपना एकमात्र अभ्यास मैच खेलेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी, जो 5 जून को खेला जाना है। आपको बता दें कि, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वह दूसरे जत्थे के साथ अमेरिका पहुंचे हैं। वह अपनी राजस्थान रॉयल्स टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज आवेश खान के साथ गए थे। अमेरिका पहुंचने के बाद यशस्वी टीम इंडिया से जुड़े और फिर उन्होंने दो सेल्फी शेयर की। इसमें टीम इंडिया की हुडी में यशस्वी रोड किनारे हैं।
सूर्या ने जायसवाल को किया ट्रोल
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के फोटो पर सूर्यकुमार यादव ने मजे के लिए। सूर्या ने कमेंट में लिखा- संभाल के। गार्डेन में घूमेगा तो पता है ना। यहां वह यशस्वी को रोहित शर्मा के नाम से डरा रहे हैं। आपको बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा युवा खिलाड़ियों से नाराज हो गए थे। तब रोहित ने गुस्से में गाली दी थी। तब से सोशल मीडिया पर गार्डेन में घूमने को लेकर पोस्ट और कमेंट किए जाते हैं।
Comments (0)